नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय समयानुसार आज शाम करीब 6:30 बजे म्यूनिख में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आज से जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “आज शाम लगभग 6:30 बजे (भारत समयानुसार), मैं गतिशील शहर म्यूनिख में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। हमारे डायस्पोरा ने विविध क्षेत्रों में खुद को प्रतिष्ठित किया है और हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।”
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
