मुंबई, मुंबई स्थित विशेष कोर्ट ने वसूली मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को सरकारी गवाह के रूप में मान्यता दी है। कोर्ट ने मंगलवार को सचिन वाझे का हस्ताक्षर लिया और उन्हें प्रमाणपत्र जारी किया है।
सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) ने आज कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में आरोपित सचिन वाझे को विशेष कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सचिन वाझे को सर्तों के साथ सरकारी गवाह बनने का प्रमाणपत्र जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये रंगदारी वसूली का टारगेट देने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच करते हुए सीबीआई ने सचिन वाझे का इकबालिया जवाब दर्ज किया। सचिन वाझे ने इस मामले में सरकारी गवाह बनने के लिए सीबीआई तथा विशेष कोर्ट में आवेदन दिया था। सचिन वाझे के आवेदन को स्वीकार करते हुए विशेष कोर्ट ने उन्हें सरकारी गवाह बनने की मंजूरी दी थी। आज कोर्ट ने सशर्त सचिन वाझे को इसका प्रमाणपत्र जारी किया है। बताया जा रहा है कि सचिन वाझे के सरकारी गवाह बनने से अनिल देशमुख की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
साभार-हिस