Home / National / एनडीएमसी की 75 विभिन्न स्थानों पर “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” मनाने की तैयारी
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

एनडीएमसी की 75 विभिन्न स्थानों पर “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” मनाने की तैयारी

नई दिल्ली, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए एनडीएमसी क्षेत्र के 75 विभिन्न स्थानों पर “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022” मनाने के लिए तैयारी कर रही है, यह जानकारी एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्यायने दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने पहले ही “मानवता के लिए योग” को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2022 की थीम के रूप में घोषित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक होने वाले मन की बात संबोधन में भी इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आठवें संस्करण का आयोजन 21 जून को किया जाएगा, जिसका मुख्य आयोजन कर्नाटक के मैसूर में होगा।
आगे उपाध्याय ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में अलग-अलग तरीकों से मनाया जा रहा है, ताकि आम जनता एनडीएमसी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला पर उत्सव का आनंद ले सके।
उपाध्याय ने बताया कि मई, 2022 महीने में हुई बैठक में संयुक्त सचिव (आयुष), अध्यक्ष, सचिव और एनडीएमसी के संबंधित विभाग के प्रमुखों की उपस्थिति में योग दिवस को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और संबंधितों को निर्देश जारी किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र के सभी 45 एनडीएमसी/नवयुग स्कूलों सहित 75 विभिन्न स्थानों/स्थलों में योग दिवस – 2022 मनाया जाएगा जिसमें विशेष रूप से परिषद के प्रमुख पार्क होंगे – लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन, सिंगापुर पार्क, संजय झील, आसियान पार्क, कॉमनवेल्थ पार्क, सेंट्रल पार्क आदि । कार्यक्रम का आयोजन एनडीएमसी बारात घरो, वर्किंग वुमन हॉस्टल आदि में भी किया जाएगा।
उपाध्याय ने बताया कि योग मैट, टी-शर्ट, परिवहन, टेंटेज, होर्डिंग और बैनर, सुरक्षा, स्वच्छता आदि की व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। एनडीएमसी इसके लिए स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन और अन्य संगठनों की भागीदारी भी मांगेगा।
उन्होंने आगे बताया कि योग के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए, एनडीएमसी के प्रमुख पार्कों यानी नेहरू पार्क, लोधी गार्डन और तालकटोरा गार्डन में 14 से 20 जून, 2022 तक “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” से पहले एक सप्ताह का बिल्ड-अप कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें।
उन्होंने आगे बताया कि निदेशक (ईएम/पीआर) समग्र आयोजन का समन्वय करेंगे और निदेशक (शिक्षा) सभी 45 एनडीएमसी / नवयुग स्कूलों में योग शिविरों की निगरानी करेंगे और सभी स्कूलों “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022” में व्यापक और प्रभावी भागीदारी के लिए 18 से 20 जून, 2022 तक बिल्ड-अप कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है।
आगे उपाध्याय बताया कि योग की उत्पत्ति मूलतः भारत उपमहाद्वीप में हुई है। यह प्राचीन काल से आसपास रहा है और योगियों द्वारा किया जाता था। योग न केवल एक प्राचीन कला है जो मन और शरीर को जोड़ती है बल्कि हमारे तनाव और चिंता को दूर करने के लिए एक सबसे अच्छा माध्यम भी है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

राजनीति अपने विचारों को लागू करने का सबसे शानदार माध्यम बन सकती, युवाओं को प्रधानमंत्री ने दी प्रेरणा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के युवाओं को राजनीति में आने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *