नई दिल्ली, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मधुमक्खीपालन से किसानों के जीवन में खुशहाल आ रही है। देश में सवा लाख मीट्रिक टन से अधिक शहद उत्पादन हो रहा है। इसमें से 60 हजार मीट्रिक टन से अधिक प्राकृतिक शहद का निर्यात किया गया है। उन्होंने कहा कि मधुमक्खीपालन के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत 500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया गया है।
तोमर ने शुक्रवार को विश्व मधुमक्खी दिवस के मौके पर गुजरात के नर्मदा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश में मीठी क्रांति लाने के प्रति गंभीर है। तोमर ने कहा कि प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापना के लिए भी केंद्र सरकार सहायता दे रही है। सरकार की कोशिश है कि सभी के सहयोग से गांवों में आम गरीब किसानों व खेतिहर मजदूरों को मधुमक्खीपालन से जोड़कर, कम पैसे और कम लागत में ट्रेनिंग देकर उनके जीवनस्तर में बदलाव लाया जाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मधुमक्खीपालन के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को नई तकनीकी के साथ ही आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए हैं। सरकार मधुमक्खीपालन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है, ताकि किसानों की आय बढ़ें।
साभार-हिस