कटक. कमिश्नरेट पुलिस ने एक लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आठ लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवर बरामद किये गये हैं. बताया गया है कि जिले के बिदानसी में सुभाष चंद्र दास नामक एक व्यक्ति के घर से करीब 120 ग्राम सोने के गहने और एक लाख रुपये नकदी लूट के मामले में इन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एसके मुना (35), साजिद खान (24), प्रफुल्ल कुमार जेना (48) और गुलाम कादिर खान (28) के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, सुभाष चंद्र दास ने बीते नौ मार्च की शाम स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि उसी दिन सुबह करीब छह बजे उन्होंने देखा कि उनके घर की उत्तर दिशा की खिड़की टूटी है. लोहे की ग्रिल हटा दी गई है. इसके बाद जब उन्होंने घर में देखा तो पता चला कि अलमारी खुली है और गहने और नकदी गायब हैं. इस शिकायत के आधार पर जांच के लिए पुलिस ने वैज्ञानिक टीम और डॉग स्क्वायड की मौजूदगी में मौके का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया. जांच दल ने अपराधियों की पहचान के लिए विभिन्न जिलों में सीसीटीवी फुटेज प्रसारित किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में कैद अपराधियों की तस्वीरें सोशल मीडिया के साथ-साथ पड़ोसी जिलों की विभिन्न जेलों में पहचान के लिए भेजी गयी थी. अंत में पुलिस की जांच में लगी टीम तीन चोरों और रिसीवर गुलाम को पकड़ने में सफल रही. बताया गया है कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ कटक के बिदानसी, चौद्वार, मर्कटनगर, पारादीप और धर्मशाला में आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन आरोपियों के पास से एक सिलवर कलर की बोलेरो, दो मोबाइल, एक सोने का नेकलेस, सोने की चार चेन, सोने की 17 अंगुठियां, सोने की कान की 21 बालियां, सोने की 12 चूड़ियां (शंखा), सोने का एक मंगलसूत्र, चांदी की तीन जोड़ी पायल, चांदी का एक जोड़ी काड़ा, चांदी की पांच जोड़ी बाली तथा 15 हजार रुपये नकदी बरामद हुई है.
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …