कटक. कमिश्नरेट पुलिस ने तीन चोरों की गिरफ्तारी के साथ ही जिले में सक्रिय मोटरसाइकिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी की 15 मोटरसाइकिलों को बरामद की है. यह जानकारी डीसीपी कटक ने ट्विट कर दी है. उन्होंने बताया कि कटक जिला के चाउलियांगज थाने की पुलिस ने मामले की जांच के दौरान यह सफलता हासिल की है.
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …