नई दिल्ली, पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दो अन्य अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में तरुण कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति भारत सरकार के सचिव के पद और वेतनमान पर दो साल की अवधि या अगले आदेश तक के लिए हुई है। कपूर हिमाचल प्रदेश कैडर के 1987-बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह पिछले साल 30 नवंबर को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।
कार्मिक मंत्रालय ने इसके साथ ही मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हरि रंजन राव और बिहार कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी आतिश चंद्र को पीएमओ में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है।
साभार-हिस