नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा ने सोमवार को राज्य सभा सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके बाद उन्होंने आप मुखिया अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सभा उनके जिन्दगी का नया अध्याय है। वह समाज सेवा कार्य जारी रखेंगे।
चड्ढा ने कहा कि जंतर-मंतर की सभा से शुरु हुआ सफर आज राज्य सभा तक पहुंचा है। इसके लिए वह अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हैं। आप मुखिया ने उन्हें देश की सबसे बड़ी पंचायत में जाकर लोगों से जुड़ने और जनता के मुद्दे उठाने का मौका दिया। वह इस दायित्व की जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति व राज्य सभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा सहित तीन सांसदों को राज्यसभा सदस्यता की शपथ दिलाई।
राज्यसभा सचिवालय के अनुसार सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज संसद भवन स्थित अपने कक्ष में राज्य सभा के तीन नव निर्वाचित सदस्यों संजीव अरोड़ा, राघव चड्ढा और डा. अशोक कुमार मित्तल को शपथ दिलाई। यह तीनों आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।
साभार-हिस