Home / National / इटावा में मालगाड़ी हुई बेपटरी
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

इटावा में मालगाड़ी हुई बेपटरी

इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार दोपहर को कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। हादसे में मालगाड़ी के 70 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरकर क्षतिग्रस्त हो गए। इसकी वजह से डीएफसी रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी के मलबे को हटाने में जुट गए। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि कोयला लदी मालगाड़ी कानपुर से इटावा के रास्ते दिल्ली की ओर जा रही थी। भरथना के पास पहुंचते ही डेडिकेटेड फ्रेंट कॉरिडोर (डीएफसी) रेलवे ट्रैक पर अचानक उसके डिब्बे बेपटरी हो गये। कुछ डिब्बे तो पटरी से उतरकर पलट गये। उसमे रखा गया कोयला फैल गया। इस बीच मालगाड़ी के बेपटरी होने की खबर मिली तो पूरे विभाग में हड़कमप मच गया। आनन-फानन में रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। किन कारणों से यह घटना हुई है, रेलवे के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

अगले साल हज के लिए भारत को मिला 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा, भारत और सऊदी अरब ने किया द्विपक्षीय समझौता

नई दिल्ली। भारत और सऊदी अरब के बीच हुए द्विपक्षीय हज समझौते के तहत हज-2026 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *