Home / National / राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने द्वारका मंदिर में की भगवान द्वारकाधीश की पूजा अर्चना
फोटो सौजन्य ः राष्ट्रपति के ट्विटर से।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने द्वारका मंदिर में की भगवान द्वारकाधीश की पूजा अर्चना

फोटो सौजन्य ः राष्ट्रपति के ट्विटर से।

द्वारका/अहमदाबाद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामनवमी के शुभ अवसर पर द्वारका जगत मंदिर में भगवान श्री द्वारकाधीश के दर्शन कर पूजा अर्चना की। राष्ट्रपति ने भगवान द्वारकाधीश से देश के लोगों की सुरक्षा, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।

रविवार को राष्ट्रपति कोविंद अपने पूरे परिवार के साथ द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। जगत मंदिर में पुजारी दीपकभाई, हेमलभाई और मुरलीभाई ने राष्ट्रपति कोविंद को भगवान द्वारकाधीश की चरण पादुका की पूजा करवाई। इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी उनके साथ थे। इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद और राज्यपाल सहित गणमान्य व्यक्तियों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के क्षेत्रीय निदेशक नंदिनी भट्टाचार्य ने मंदिर की वास्तुकला और इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इससे पूर्व श्री द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट की ओर से जिला कलेक्टर एमए पंड्या, ट्रस्टी धनराजभाई नथवानी, जिला पुलिस प्रमुख नितेश पांडे आदि ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस मौके पर राज्य मंत्री विनोद मोरडिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रजीबेन मोरी, द्वारका नगरपालिका अध्यक्ष ज्योतिबेन समानी, डीडीओ डीजे जडेजा, पुलिस प्रमुख नितेश पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *