नई दिल्ली,विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को कहा कि पूरी दुनिया में भारत की विदेश नीति की प्रशंसा होती है। उनका यह बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भारत की विदेश नीति की प्रशंसा किए संबंध में आया है।
इमरान खान के कथन पर टिप्पणी करते हुए विदेश सचिव कहा कि केवल एक व्यक्ति की बात नहीं है। पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विदेश नीति के संबंध में की गई पहलों की प्रशंसा हो रही है।
उल्लेखनीय है कि पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए रविवार को कहा था कि इसके लिए वह भारत को ‘दाद’ देते हैं। भारत एक ओर क्वाड में अमेरिका का सहयोगी देश है और वहीं दूसरी ओर स्वतंत्र विदेश नीति पर अमल करते हुए अंतराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल खरीद रहा है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
