पणजी, गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने सोमवार को विधायक गणेश गावकर को अंतरिम अध्यक्ष पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अंतरिम अध्यक्ष गावकर नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे
गोवा विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार को प्रस्तावित है। इस अधिवेशन में अंतरिम अध्यक्ष गणेश गावकर नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे। सातवीं विधानसभा का कार्यकाल 16 मार्च को समाप्त हो रहा है, इससे पहले एक नई विधानसभा का गठन किया जाना जरूरी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े, सांसद विनय तेंदुलकर मौजूद थे।
इस बीच, नई विधानसभा के गठन के बाद मुख्यमंत्री पद और अन्य मंत्री पदों के लिए काफी प्रतिस्पर्धा दिखाई दे रही है। सूत्रों के अनुसार विश्वजीत राणे मुख्यमंत्री पद का दावा कर सकते हैं। राज्यपाल से राणे की मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में प्रमोद सावंत के सामने विश्वजीत राणे बड़ी चुनौती होंगे। दूसरी ओर, दिव्या राणे और जेनिफर मोनसेराट के बीच मंत्री पद को लेकर रस्साकशी है। नतीजतन गोवा में सरकार बनने से पहले अंदरूनी मामले निपटाने की चुनौती भाजपा के सामने है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
