नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी की झुग्गियों में भीषण आग लगने से जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। शुक्रवार देर रात लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
साभार-हिस