-
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सभी मुकदमों को रद्द करने या सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग
नई दिल्ली, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 24 मार्च को सुनवाई करेगा। याचिका में सभी मुकदमों को रद्द करने या सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई है। याचिका पर आज सुनवाई होनी थी लेकिन महाराष्ट्र के वकील नहीं जुड़ पाने की वजह से सुनवाई 24 मार्च के लिए टाल दी गई।
सुप्रीम कोर्ट ने 22 नवंबर, 2021 को परमबीर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगाकर उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान परमबीर सिंह की ओर से वकील पुनीत बाली ने कहा था कि गृह मंत्री पर उगाही रैकेट चलाने का आरोप लगाने की वजह से उन्हें फंसाया जा रहा है। बाली ने कहा था कि परमबीर से नए कमिश्नर ने कहा कि गृह मंत्री से समझौता कर लो, नहीं तो आदेश है कि आपके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लें। उन्होंने पहले जिन अधिकारियों को भ्रष्ट आचरण के लिए दंडित किया, उन्हीं को शिकायतकर्ता बनाया गया।
साभार-हिस