नई दिल्ली, शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों से विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। मंत्रालय ने छात्रों को यह भी आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें यूक्रेन से वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
“भारत सरकार हमारे छात्रों को यूक्रेन से वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हम अपने छात्रों से सभी सलाह और दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करते हैं।
शिक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, “भारत सरकार हमारे छात्रों और भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हम अपने छात्रों से विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास द्वारा जारी की जा रही सभी सलाह और दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करते हैं।”
उल्लेखनीय है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। ऐसे में यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें से अधिकांश छात्र हैं जो गुजरात और केरल से वहां उच्च शिक्षा के लिए गये हुये हैं। स्वदेश वापसी की गुहार लगाते भारतीय छात्रों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
साभार-हिस