-
नई दिल्ली में आप की जीत को बताया काम की जीत
कटक. बीजू जनता दल आप्रवासी साम्मुख्य के संयोजक नन्दलाल सिंह ने आम आदमी पार्टी की इस ऐतिहासिक जीत पर अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह जीत हर उस व्यक्ति की जीत है, जो सकारात्मक सोच में विश्वास रखता है. यह अच्छी शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जीत है. यह नफरत पर मोहब्बत की जीत है. यह हमारे सपनों के भारत की जीत है, जिसकी परिकल्पना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने की थी. यह काम की जीत है. उन्होंने कहा कि सकारात्मक राजनीति हमेशा जीतेगी, चाहे वह ओडिशा में हो या दिल्ली में. हम ओडिशावासियों ने 2019 में शंख-नाद कर दिया था, दिल्लीवालों ने 2020 में झाङू चलाया और अब देखियेगा ईमानदारी, भाईचारा और विकास का रथ पूरे देश में चल पड़ेगा. नन्दलाल सिंह आम आदमी पार्टी ओडिशा के पूर्व महासचिव हुआ करते थे. 2019 निर्वाचन से पहले उन्होंने नवीन पटनायक के ईमानदारी एवं विकास कार्य से प्रेरित होकर बीजद में शामिल हुए थे.
Check Also
जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …