भिवानी, अध्यापक पात्रता परिणामों के साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षाओं में नकल करने वाले अभ्यार्थियों का काला चिट्ठा भी खोला। एक बड़े प्रोजेक्टर पर परीक्षा के दौरान नकल करते हुए अभ्यार्थियों को मीडिया के सामने क्लिप के माध्यम से दर्शाया गया। इससे पता चला कि अब परीक्षा कक्ष में उपस्थित निरीक्षक ही नहीं, बल्कि सीसीटीवी कैमरे भी नकलची अभ्यर्थियों के केस बनाते हैं।
बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय में स्थापित अति आधुनिक हाईटैक कंट्रोल रूप से पल-पल की लाइव मॉनिट्रिंग की गई थी। अकेले लाइव सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 66 अभ्यर्थियों के केस दर्ज किए गए। ये अभ्यर्थी सीट बदलते हुए, एक-दूसरे के प्रश्रों को हल करते हुए किसी तरह से कमरे में उपस्थित परीक्षक की नजरों से बच गए, लेकिन सीसीटीवी की नजरों से नहीं बच पाए। ऐसे 66 में से ऐसे सिर्फ आठ अभ्यार्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई के बाद छोड़ा गया। अन्य 58 अभ्यर्थियों का पेपर रद्द करने व एक साल के लिए एचटेट परीक्षा से बाहर करने का निर्णय लिया गया।
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड मुख्यालय से ही अभ्यार्थियों को नकल करते हुए सीसीटीवी के माध्यम से पकडक़र उनके केस दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी या अन्य परीक्षार्थियों के लिए यह सीख है कि वे किसी भी प्रकार के अनुचित साधन प्रयोग ना करें। वे भले ही कक्ष में उपस्थित निरीक्षक की नजरों से बच जाएंगे, लेकिन सीसीटीवी कैमरों में वे कैद रहेंगे। ऐसे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर किसी भी परीक्षार्थी की परीक्षा रद्द होना व अन्य कानूनी कार्रवाई से सामना होना निश्चित होगा।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
