नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों की मौजूदगी में बुधवार को कहा कि पार्टी सूबे में अपने साथियों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी हम सब साथ थे और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर भाजपा उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर मिलकर उम्मीदवार उतारेगी।
भाजपा मुख्यालय में अपना दल (एस) की वरिष्ठ नेता अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास में एक नई छलांग लगाई है और प्रदेश के विकास को गति दी है। उन्होंने कहा कि संपर्क सुविधाओं के क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बहुत काम किया गया है।
नड्डा ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले पलायन हो रहा था, गुंडागर्दी हो रही थी, अपहरण हो रहे थे, सरकार के सहयोग से माफिया पनप रहे थे। भाजपा सरकार के पिछले पांच साल की सरकार में ये सभी अराजक तत्व समाप्त हो गए हैं। आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
