नई दिल्ली, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। टिकैत ने गुरुवार को ट्वीट कर राजनीतिक दलों को भी हिदायत दी है कि कोई भी दल उनका नाम और फोटो अपने होर्डिंग में न लगाए।
टिकैत ने कहा कि किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को वापस कराने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। किसानों के इस संघर्ष की गाथा सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब वह देश के विभिन्न राज्यों का दौरा करेंगे और किसानों से संवाद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि किसान नेता राकेश टिकैत अपने किसान साथियों के साथ बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर खाली कर अपने गांव लौट गए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब वह देश का भ्रमण कर किसानों को आंदोलन के लिए प्रशिक्षित करेंगे।
साभार-हिस