मुंबई, मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर को जान से मारने तथा उनके परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी भरा पत्र मिला है। मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ने छानबीन शुरू कर दी है। महापौर किशोरी पेडणेकर को गुरुवार रात धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें कहा गया है कि हमारे दादा को परेशान किया तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। तुम्हारे परिवार वालों को भी गोली से उड़ा दिया जाएगा। पत्र में गाली भी दी गई है। महापौर ने यह जानकारी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन को दी है। महापौर ने परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।
शिवसेना प्रवक्ता मनीष कायंडे ने कहा कि यह पत्र महापौर का मनोबल गिराने तथा शिवसेना महिला पदाधिकारियों का मनोबल तोड़ने के लिए भेजा गया है । महापौर बहादुर हैं। वह इस तरह की धमकी से डरने वाली नहीं हैं।
साभार-हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …