Home / National / कमजोर पड़ा चक्रवात, डीप डिप्रेशन हुआ तब्दील, ओडिशा को राहत

कमजोर पड़ा चक्रवात, डीप डिप्रेशन हुआ तब्दील, ओडिशा को राहत

  • गोपालपुर में सर्वाधिक 60 मिमी बारिश

  • पांच जिलों में भारी से बहुत बारिश के लिए ‘ऑरेंज वार्निंग’ जारी

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

चक्रवात जवाद लगातार कमजोर होते जा रहा है. इससे ओडिशा को बड़ी राहत मिली है, लेकिन भारी बारिश और तेज हवाओं से फसलों को नुकासान होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात जवाद डीप डिप्रेशन में पिछले छह घंटों के दौरान 18 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा था.

यह और कमजोर होकर एक डिप्रेशन में बदल गया था और रविवार दोपहर 2:30 बजे ओडिशा तट के पास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर केंद्रित हो गया था. खबर लिखे जाने तक यह पुरी से 50 किमी दक्षिण पूर्व, पारादीप से 100 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, गोपालपुर से 130 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व और विशाखापट्टनम से 370 किमी उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इस सिस्टम के उत्तर-उत्तर-पूर्व ओडिशा तट के साथ पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने की संभावना है. आज मध्यरात्रि के आसपास एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में यह कमजोर हो जाएगा.

मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि चक्रवात जवाद के कमजोर होने के बावजूद ओडिशा के कई हिस्सों में गहरे दबाव के प्रभाव में मध्यम से भारी वर्षा हो रही है.

भुवनेश्वर में आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र के मौसम विशेषज्ञ उमाशंकर दास ने आज कहा कि चक्रवात जवाद के कारण गंजाम जिला के गोपालपुर में सबसे अधिक 60 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद पारादीप, चांदबली में 28 मिमी, बालेश्वर में 24 मिमी, भुवनेश्वर में 24.3 मिमी और पुरी में 46 मिमी बारिश दर्ज की गई. जैसे ही यह चक्रवात पुरी के पास पहुंचेगा हवा की गति लगभग 60 किमी प्रति घंटे होने की उम्मीद है. दास ने कहा कि ओडिशा के बंदरगाह क्षेत्रों में एहतियाती संकेत संख्या 3 लागू रहेगा. उत्तरी ओडिशा के कुछ जिलों में 6 दिसंबर को बारिश की गतिविधियों का अनुभव होगा.

आईएमडी ने आज ओडिशा के 5 जिलों में भारी से बहुत बारिश के लिए ‘ऑरेंज वार्निंग’ जारी की है. मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. कटक और भुवनेश्वर शहरों में भी बारिश हो रही है. बादल छाये हुए हैं और हवाएं चल रही थीं. मौसम ठंड हो गया है.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय के लेफ्टिनेंट कर्नल को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात …