नई दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने संसद में देश के लोगों को आश्वस्त किया कि इस वेरिएंट से निपटने के लिए भी सभी पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सभी राज्यों को एहतियात बरतने और विदेश से आने वाले सभी यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अबतक ओमीक्रोन 14 देशों में दस्तक दे चुका है लेकिन भारत में अभी इसका कोई मामला सामने नहीं आया है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
