मुंबई, शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर के जालना जिले में स्थित निवास एवं कार्यालय पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापे मारे। इस कार्रवाई के दौरान अर्जुन खोतकर घर पर मौजूद हैं।
ईडी की इस कार्रवाई की अभी तक अधिकृत रूप से जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम खोतकर से पूछताछ भी कर रही है। महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने अर्जुन खोतकर पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत सोमैया ने ईडी से भी की थी। इसी के आधार पर ईडी की टीम जालना स्थित उनके बंगले पर 12 लोगों की टीम के साथ सुबह पहुंची। इसके बाद बंगले का दरवाजा बंद कर दिया गया।
ईडी की इस कार्रवाई के वक्त अर्जुन खोतकर बंगले में ही थे। ईडी उनसे पूछताछ भी कर रही है। अर्जुन खोतकर जालना कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति हैं। ईडी टीम ने कृषि समिति के कार्यालय पर भी छापे मारे। ईडी की टीम अर्जुन खोतकर के भाई संजय खोतकर के घर भी छापे मारने पहुंची है।
साभार-हिस