गोरखपुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को गोरखपुर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर गुरु गोरक्षनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की । तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गीता प्रेस का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे। इसके बाद जेपी नड्डा चंपा देवी पार्क में होने वाले बूथ सम्मेलन को संबोधित करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। जहां वह 28 हजार से अधिक बूथ कार्यकर्ताओं को आगामी विधान सभा तैयारियों के लिए जीत का मंत्र देंगे। तत्पश्चात वनटांगिया गांव रजही का दौरा करेंगे।
सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों, जिला प्रभारियों और विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों का विधानसभा चुनाव की दृष्टि से मार्गदर्शन करेंगे। सम्मेलन में गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों के 27 हजार 637 बूथ अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में क्षेत्र के सांसद, विधायक, क्षेत्र और जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
गोरखपुर क्षेत्र में कुल 62 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 44 सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। इस बार के चुनाव में भाजपा ने कम से कम 55 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी को कामयाबी हासिल हुई थी, वहां इस बार ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल करने की रणनीति भी तैयार की जाएगी।
सम्मेलन में जय प्रकाश निषाद, कामेश्वर सिंह, सांसद रवि किशन, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मेयर सीताराम जायसवाल, सांसद हरीश द्विवेदी, विजय दुबे, प्रवीण निषाद, रमापति राम त्रिपाठी, विश्वजितांशु सिंह आशु, अनूप गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, सहजानंद राय, सुनील गुप्ता, वीरेंद्र सिंह मस्त, पुष्पदंत जैन, सीताराम जायसवाल, डॉ. बच्चा पांडेय नवीन, चंदन आर्य, केएम मझवार, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, सांसद कमलेश पासवान, शिव प्रताप शुक्ला, विवेक ठाकुर, जगदंबिका पाल मौजूद हैं।
साभार-हिस