-
दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री सरमा और संगमा हेलीकॉप्टर से पहुंचे लंग्पी
गुवाहाटी, असम और मेघालय सीमा विवाद सुलझाने की दिशा में फिर आगे बढ़े हैं। दोनों राज्यों के संयुक्त प्रयास से विवाद सुलझने की उम्मीद बढ़ गई है। कई दौर की बातचीत के बाद असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा मंगलवार को हेलीकॉप्टर से सीमा पर स्थित मेघालय के लंग्पी गांव पहुंचे। दोनों ने यहां स्थिति का आकलन किया।
मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने ट्वीट किया है, असम के मुख्यमंत्री डॉ सरमा और मैं मेघालय-असम सीमा के साथ लगे गांवों में से एक लंग्पी का संयुक्त निरीक्षण किया। हम बातचीत के जरिए उपयोगी निर्णय की आशा करते हैं। लंबे समय से लंबित सीमा मुद्दे को हम अपने समाधान की दिशा में काम करने के लिए तैयार हैं। इस दौरे के बाद अब गुवाहाटी में प्रस्तावित दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली बैठक पर नजर है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
