नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता डॉ. एमआर. वेंकटेश ने बुधवार को उपराष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को “रिटेनिंग बैलेंस- द इटरनल वे” नामक अपनी पुस्तक की प्रति भेंट की।
डॉ. एमआर वेंकटेश आर्थिक-आपराधिक कानूनों पर भारत के प्रमुख अधिवक्ताओं में एक बहुप्रतीक्षित कानूनी पेशेवर हैं। वे अर्थशास्त्र और राजनीति के भी छात्र रहे हैं। एक पेशेवर के रूप में वे क्रॉस-डिसिप्लिनरी विशेषज्ञता वाले जटिल लेन-देन पर कई कॉरपोरेट और प्रमोटरों के सलाहकार हैं।
डॉ. एमआर वेंकटेश की ‘रिटेनिंग बैलेंस – द इटरनल वे ‘ पुस्तक अर्थशास्त्र के अनुशासन के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए एक आकर्षक दृष्टिकोण से संबंधित है।
साभार-हिस