-
स्वास्थ्य सचिव ने लिखा सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को पत्र
नई दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के लिए आयुष्मान भारत- डिजिटल मिशन के तहत सभी चिकित्सीय सुविधाओं और सभी डॉक्टरों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखा है। पत्र में अस्पताल में मौजूद चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी डिजीटल मिशन में अपलोड करने के निर्देश दिए गये हैं। साथ ही अस्पताल में नियमित और अनियमित सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के पंजीकरण के सुझाव दिया गया है।
साभार-हिस