श्रीनगर, श्रीनगर में बेमिना स्थित स्किम्स अस्पताल के साथ लगते जेवीसी अस्पताल के बाहर तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने शुक्रवार को हमला किया। हमले के दौरान आतंकियों ने अस्पताल के बाहर नाके पर तैनात सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस बीच आतंकी मौके से फरार हो गए। इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
आधिकारिक सूत्र के मुताबिक इस वारदात के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
साभार-हिस