नई दिल्ली, संसद के शीतकालीन सत्र के अगले माह 29 नवम्बर से 23 दिसंबर के बीच होने की सम्भावना है। संसदीय कार्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक शीतकालीन सत्र 29 नवम्बर से 23 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किये जायेंगे और सरकार लंबित विधेयकों को भी पारित कराने का प्रयास करेगी।
हालांकि, लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति (सीसीपीए) की बैठक में ही शीतकालीन सत्र की तिथि को अंतिम रूप दिया जाएगा।
साभार-हिस
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …