Sat. Apr 19th, 2025

पुंछ, पुंछ जिले में भाटाधुड़ियां के जंगल में एक बार फिर शुरू हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को मौके से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।

जंगल में छिपे आतंकियों की तलाश में 11 दिनों से सेना द्वारा अभियान जारी है। इस अभियान में सेना के तीन हजार से अधिक जवान शामिल हैं। जंगल के बाहरी इलाके को घेरकर जवान भीतर दाखिल होकर आगे बढ़ रहे हैं।

इस बीच शुक्रवार को पुंछ के एसएसपी ने जम्मू से पुंछ या राजौरी से पुंछ का सफर करने वाले लोगों से डीकेजी रूट से जाने की अपील की है। ऐसा बीजी-पुंछ रोड पर सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी होने के कारण सावधानी के लिए जरूरी है। एसएसपी ने कहा कि जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें भी उसी मार्ग से जाने की सलाह दी जाती है।

ज्ञातव्य है कि पुंछ के चमरेड़ और भाटाधुड़ियां के जंगल में जारी अभियान के दौरान मुठभेड़ में दो जेसीओ सहित सेना के नौ जवान शहीद हो चुके हैं। इनमें से पांच जवान चमरेड़ और चार भाटाधुड़ियां के जंगल में शहीद हुए।
साभार-हिस

Share this news