-
कोच का किराया वातानुकूलित थ्री टियर कोच के मुकाबले होगा 8 प्रतिशत कम
-
72 के बजाय कोच में होंगी 83 सीटें
नई दिल्ली, भारतीय रेल सदैव ही यात्री अनुकूल सुविधाओं से युक्त कोच विकसित कर रेलयात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रही है। इसी क्रम में भारतीय रेल ने वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच बनाए हैं। ये कोच लखनऊ ए.सी. स्पेशल रेलगाड़ी में पहले से ही चल रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इन वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच को देखने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ रेलवे बोर्ड के सदस्य (इन्फ्रा) संजीव मित्तल, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, रेलवे बोर्ड के पीईडी कोचिंग देवेन्द्र कुमार सिंह, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) डिम्पी गर्ग और रेलवे बोर्ड एवं उत्तर रेलवे के अनेक वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रेल मंत्री वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को नई दिल्ली स्टेशन का दौरा किया था।
अश्विनी वैष्णव ने वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कोच की पूरी रेलगाड़ी को प्राथमिकता के आधार पर चलाया जाना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच किफायती किराये में वातानुकूलित यात्रा को सुखद एवं आरामदेह बनाएंगे। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच वाली पूरी रेलगाड़ी चलाई जाये।
कोच के डिजाइन के अंतर्गत ए.सी. वाहक पाइप प्रणाली को सभी बर्थों के लिए अलग-अलग सुराख प्रदान करके नए स्वरूप में बनाया गया है। लम्बवत और आड़ा, दोनों हिस्सों में मुड़ने योग्य स्नैनक टेबल, चोट न पहुंचाने वाली जगह और पानी की बोतल व मोबाइल फोन रखने के लिए बेहतर यात्री सुविधाएं सुनिश्चित की गयी हैं। प्रत्येक बर्थ के लिए अलग से रीडिंग लाइट और यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं।
थर्ड ए.सी. कोच की 72 बर्थ की तुलना में नए वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच में 83 बर्थ हैं। दिव्यांंग यात्रियों की सुविधा के लिए कोच के दरवाजे चौड़े बनाए गए हैं। ये वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच रेल यात्रा में अनेक परिवर्तन लाएंगे। इसके साथ ही 8 प्रतिशत कम किराये के साथ यात्रा और अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और तीव्र होगी।
साभार-हिस