Home / National / वेडज़िला फैशन एंड एंटरटेनमेंट द्वारा “होलिस्टिक अवार्ड्स एंड वॉक फॉर कॉज़ का आयोजन

वेडज़िला फैशन एंड एंटरटेनमेंट द्वारा “होलिस्टिक अवार्ड्स एंड वॉक फॉर कॉज़ का आयोजन

दिल्ली: वेडज़िला फैशन एंड एंटरटेनमेंट के इवेंट “होलिस्टिक अवार्ड्स एंड वॉक फॉर कॉज़” का आयोजन दिल्ली स्थित होटल रेडिसन ब्लू द्वारका में किया गया। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहबाज खान ने इस अवसर पर बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट और चीफ गेस्ट शिरकत की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंजाबी गायक विक्की सिंह भी शामिल हुए।

इस आयोजन का विशेष आकर्षण जहाँ बच्चों के ब्रांड एंबेसडर “बेबी रायशा” को ताज पहनाया गया और रायशा की वॉक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रायशा के अंदर छोटी सी उम्र में गज़ब का आत्मविश्वास देखकर दर्शक भी हैरान रहा गए सेक्टर १२२ में रहने वाले तनिश आर्य भी इस रैंप वॉक में शामिल हुए।

सेलिब्रिटी एंकर काशफी के साथ साथ कई ज्योतिषियों और टैरो कार्ड रीडर्स को समाज के लिए उनकी समग्र सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। श्री शर्मा सिमरोन कोहली, मुंबई से अर्पिता ठक्कर, कवयित्री मीनाक्षी, गायक गुलशन आदि को सम्मानित किया गया।

देश के हर कोने से आई मॉडल्स ने खूबसूरत कॉस्ट्यूम और मेकअप के साथ रैंप वॉक किया। वहीं ‘सेव द एनवायरनमेंट’ की थीम पर मॉडल्स ने वॉक कर जीवन में पर्यावरण के महत्व को दर्शाया।

इवेंट की आयोजक लीना गुप्ता ने वेडज़िला टीम – निधि बख्शी, राइशा जैन रीमा, रूप वेद तिवारी, दीप्ति शर्मा, चेतना, निधि गुलाटी, चित्रा शर्मा आदि ने साबित किया कि कैसे महिलाएं जो कुछ भी करती हैं उसमें हमेशा सर्वश्रेष्ठ होती हैं।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भारत-ब्रिटेन उच्चस्तरीय वार्ता में प्रौद्योगिकी, शिक्षा और निवेश सहित 12 बिन्दुओं पर सहमति

नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच गुरुवार को हुई उच्चस्तरीय वार्ता में प्रौद्योगिकी एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *