जम्मू, जम्मू पुलिस ने कश्मीर के अनंतनाग जिले से आतंकियों के एक मददगार (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दो अक्टूबर की रात को सतवारी के मकवाल सेक्टर (फलाएं मंडाल) में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से हथियार गिराए जाने के मामले में की गई है। ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इसी ओजीडब्ल्यू द्वारा उठाया जाना था। गिरफ्तार ओजीडब्ल्यू की पहचान इमरान फारूक निवासी खागुंड अनंतनाग के रूप में हुई है।
आतंकियों का मददगार इमरान फारूक हथियार गिराए जाने के दिन जम्मू में ही था लेकिन वह पुलिस की सतर्कता के चलते हथियार लेकर कश्मीर जाने में सफल नहीं हो पाया था। इस घटना के बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की और हथियार बरामद होने के दिन मकवाल सेक्टर में सक्रिय सभी मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली। जांच में यह बात साबित हो गई कि इमरान फारूक सीमापार आतंकियों के संपर्क में है और सीमापार बैठे आतंकियों के आकाओं ने उसे सतवारी के मकवाल सेक्टर में ड्रोन से फेंके गए हथियारों को लाने का जिम्मा सौंपा था।
उल्लेखनीय है कि ड्रोन से फेंके गए हथियारों में एक एके 47, 3 मैगजीन, 30 राउंड और अमेरिका निर्मित टेलिस्कोप मिला था।
साभार-हिस