कोलकाता, कलकत्ता हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। सोमवार को हाईकोर्ट के एक नंबर कक्ष में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान धनखड़ ने उन्हें शपथ पाठ कराया । समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित थीं। न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव इससे पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के लिये आमंत्रितों की सूची में बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त और चेन्नई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी भी थे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने रविवार को देश के 13 उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति व तबादले को अनुमोदित किया था। कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद काफी समय से रिक्त था। न्यायमूर्ति राजेश बिंदल कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यभार संभाल रहे थे। राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
शपथ लेने के बाद मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा, “मैं सबसे पुराने उच्च न्यायालय का प्रमुख बनकर खुश हूं। यह कोर्ट अपने प्रसिद्ध बारों के लिए जाना जाता है। यहां मशहूर वकील हैं। वादी का यह कर्तव्य है कि वह शीघ्र सुनवाई करे। मैं इस लक्ष्य पर अडिग रहूंगा। आशा है कि बिना किसी रुकावट के काम कर सकूंगा।”
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
