Home / National / युवाओं और बेराजगारों को हक दिलाने के लिए कांग्रेस की हुंकार, कल महबूबनगर में होगी जनसभा

युवाओं और बेराजगारों को हक दिलाने के लिए कांग्रेस की हुंकार, कल महबूबनगर में होगी जनसभा

हैदराबाद, राज्य में गांधी जयंती के दिन से कांग्रेस के तत्वावधान में बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत 12 अक्टूबर को महबूबनगर स्थित अमिस्तापुर चौराहे पर एक जनसभा आयोजित होगी। कांग्रेस केन्द्र व राज्य सरकारों से युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग कर रही है।

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) कार्यकारी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने एक बयान में सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और तेरास सरकारों ने विद्यार्थियों और बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा आजतक पूरा नहीं किया और मुख्यमंत्री केसीआर भी हर घर के एक युवक को नौकरी देने के वादे से केसीआर मुकर गये हैं।
कांग्रेस के इस आंदोलन को तेलंगाना में टीआरएस शासन के अंत की शुरुआत बताते हुए प्रवक्ता गौड़ ने कहा कि कांग्रेस तब तक आराम नहीं करेगी, जब तक केसीआर लाखों शिक्षित और बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी की अधिसूचना जारी नहीं करते। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों व युवाओं में जागरुकता लाकर केंद्र व राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करने जा रही है। उन्होंने बताया कि तेलंगाना कांग्रेस ने 67 दिवसीय विद्यार्थी निरुदयोग जंग सायरन शुरू किया है, जिसमें सरकारी क्षेत्र में लगभग दो लाख रिक्तियों को भरने, शुल्क प्रतिपूर्ति बकाया जारी करने और बेरोजगार युवाओं को प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की गई है। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान राज्यभर में सेमिनार, गोलमेज बैठक, रोड कॉर्नर मीटिंग, रोड शो और जनसभाएं होंगी।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

आरपीआई (अठावले) ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की, केजरीवाल के खिलाफ शुभी सक्सेना को उतारा

नई दिल्ली। रामदास अठाले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *