Home / National / ‘हेटेरो ड्रग्स कंपनी पर आयकर विभाग का छापा आज भी जारी , 550 करोड़ रुपये की अघोषित आय का चला पताहेटरो फार्मा ग्रुप पर

‘हेटेरो ड्रग्स कंपनी पर आयकर विभाग का छापा आज भी जारी , 550 करोड़ रुपये की अघोषित आय का चला पताहेटरो फार्मा ग्रुप पर

हेटेरो ड्रग्स कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग के छापे पी की कार्रवाई आज भी जारी रखी गई1 गैर तलब है कि पिछले 4 दिनों से आया कार विभाग के अधिकारी विभिन्न दलों में विभक्त होकर हैदराबाद समेत आंध्र प्रदेश व अन्य शहरों में हेटेरो कंपनी के कार्यालयों और कंपनी के अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छापे की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने कंपनी से संबंधित तीन से चार बैंक लॉकर से150 करोड़ रुपए की और 3 किलो सोना जप्त की गई , विभिन्न बैंकों में कुल 16 लाकर पाए गए है।

नगदी की गिनती करने के लिए एसबीआई के विशेष दल को भी बुलाया गया1, बैंक अधिकारियों द्वारा नगदी की गिनना और जांच-पड़ताल के बाद जप्त की गई ,जप्त नगद को एसबीआई हैदराबाद के मुकया कार्यालय को स्थानांतरित कर दी गई छापे के दौरान आयकर अधिकारियों ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जप्त किए हैं।

आयकर विभाग ने दो तेलुगु भाषाई राज्यों समेत 50 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है।आयकर विभाग के छापे पड़े है !ताजा समाचार मिलने तक 550 करोड़ रुपये की अघोषित आय का चला पता
हेटेरो समूह फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआइ) आदि के निर्माण के कारोबार में है और अधिकांश उत्पादों को अमेरिका और दुबई जैसे देशों तथा कुछ अफ्रीकी और यूरोपीय देशों को निर्यात किया जाता है।कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने और कोरोना के इलाज के लिए रेमेडेसिविर और फेविपिरावीर जैसी विभिन्न दवाएं विकसित करने के कामों में शामिल रहने के कारण हेटरो समूह सुर्खियों में रहा था। हेटरो समूह के भारत, चीन, रूस, मिस्त्र, मेक्सिको और ईरान में 25 में अधिक उत्पादन केंद्र हैं।

आयकर विभाग ने दावा किया, ‘फर्जी और गैर-मौजूद कंपनियों से खरीद फरोख्त की गई। खर्चे को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। इसके अलावा, भूमि की खरीद के लिए पैसे के भुगतान के सबूत भी मिले है
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

आरपीआई (अठावले) ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की, केजरीवाल के खिलाफ शुभी सक्सेना को उतारा

नई दिल्ली। रामदास अठाले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *