नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता एल मुरुगन ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ लेने के बाद पहली बार सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। भाजपा नेता एल मुरुगन ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, राज्यसभा सदस्य बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। उन्हें “थिरुक्कुरल- पर्ल्स ऑफ इंस्पिरेशन” पुस्तक की एक प्रति भेंट की। उन्होंने आगे कहा कि नए भारत के लोगों के कल्याण के लिए उनके गतिशील नेतृत्व में और अधिक सख्ती से काम करने के लिए प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि एल. मुरुगन गत माह मध्य प्रदेश से राज्य सभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
