श्रीनगर ,पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार अपने लोगों भी पर लोहे की छड़ का इस्तेमाल करने से नहीं चूकती है लेकिन चीनी सैनिकों का स्वागत करती है। मुफ्ती ने सोमवार को ट्वीट के जरिए कहा कि जहां भी मानवाधिकार और गरिमा का हनन होता है, वहां केंद्र सरकार धारा 144 लागू कर देती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अपने ही लोगों के खिलाफ लोहे की छड़ इस्तेमाल करने में कोई झिझक नहीं दिखाती है लेकिन खुले हाथों से चीनी सैनिकों का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 2019 में धारा 370 समाप्त किए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में किए गए उत्पीड़न की तुलना भी नहीं की जा सकती है। जम्मू-कश्मीर में जो शुरू हुआ वह दुखद रूप से उदासीनता के साथ मिला और अब पूरे देश में फैल गया है। उन्होंने कहा कि हम कब बोलेंगे।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
