दक्षिण दिनाजपुर- 26 जनवरी स्वाधीनता दिवस के दिन दक्षिण दिनाजपुर में भाजपा के राज्य सभापति दिलीप घोष ने दलीय कार्यालय का उद्घाटन किय। दोपहर 2 बजे बुनियादपुर में मातुवा समाज की तरफ से एक विशाल अभिनंदन यात्रा रैली निकली गई, जिसमें करीबन तीन हजार से भी ज्यादा मातुवा समाज के व अन्य समाज के भी लोग थे। यह रैली नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में निकली गई। बीजेपी समर्थकों में काफी उत्साह था। इस रैली के लिए पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी। यह रैली बुनियादपुर के सराएहाट से बुनियदपुर कोर्ट के रास्ते से होकर बस स्टैंड पर आकर रूकी। वहां एक जनसभा में दिलीप घोष ने संबोधित करते हुए कहा नागरिकता संशोधन विधेयक सबके लिए एक है। हम इसका समर्थन करते हैं, करते रहेंगे। भले ही इसके लिए जान क्यों न चली जाए। दिलीप घोष ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज से पहले कांग्रेस और सीपीआईएम में से किसी ने भी यह मुद्दा नहीं उठाया। लोगों के लिए सोचा, कभी नहीं। उन्हें सिर्फ वोटर चाहिए। उन्होंने कहा कि दीदी हमें केस देती हैं। और वह दें भी क्या सकती हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर न जाने कितने ही अत्याचार हुए हैं। अपनी जान बचाकर भागे हुए हिंदू लोगों को अपना सर्सव त्याग करके यहां आना पड़ा। यहां तक कि अपने घर की बहू-बेटियों को भी उनसे अलग कर दिया गया। हम नागरिकता कानून लाए हैं, तो पश्चिम बंगाल सरकार इसका विरोध कर रही है। सबने इन लोगों का शोषण किया है। शरणार्थियों को नागरिकता देनी होगी, यह कभी ममता सरकार ने सोचा नहीं। केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद जो भी देश के लिए नरेंद्र मोदी ने किया उसी का विरोध ममता सरकार ने किया।
Check Also
हुड़दंगबाजी से संसद को नियंत्रित करने की कोशिश करने वालों को जनता ने नकारा : प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र बहुत …