मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को लोगों के बीच छिपे आतंकियों को ढूंढकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस विभाग को खुलकर काम करने देना जरूरी है।
दिल्ली में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद फडणवीस ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि दिल्ली पुलिस ने मुंबई आकर आतंकी को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र सरकार को चाहिए कि वह लोगों के बीच छिपकर रह रहे संदिग्ध आतंकियों पर कठोर कार्रवाई करे और उन्हें ढ़ूंढकर बाहर निकाले। फडणवीस ने कहा कि यह राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा सवाल है, इस पर लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार छह आतंकियों में से एक मुंबई स्थित धारावी में रहता था। मुंबई पुलिस को इसके बारे में सूचना न मिलना आश्चर्य की बात है। शेलार ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस को अन्य कामों में लिप्त रख रही है, इसी वजह से मुंबई पुलिस इन तक नहीं पहुंच पा रही है। राज्य सरकार को पुलिस को पूरी छूट देनी चाहिए, जिससे आतंकियों समेत सभी असामाजिक तत्वों पर अंकुश लग सके।
साभार-हिस