भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के डीप डिप्रेशन में तब्दील होने से राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के दौरान 20 जिलों में 20.46 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और चार लोगों के हताहत होने की खबर है.
यह जानकारी विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय द्वारा जारी स्थिति रिपोर्ट में दी गयी है. बताया गया है कि कल शाम 3696 गांवों में 20,46,122 लोग प्रभावित हुए हैं और 20 में 111 ब्लॉकों में फैले 27 शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) प्रभावित हुए हैं. भारी बारिश से प्रभावित जिले अनुगूल, बरगड़, बालेश्वर, बौध, कटक, देवगढ़, ढेंकानाल, जगतसिंहपुर, जाजपुर, गंजाम, कलाहांडी, कंधमाल, केंद्रापड़ा, केंदुझर, खुर्दा, कोरापुट, नयागढ़, नुआपड़ा, पुरी और सोनपुर हैं.
रिपोर्ट में जिलों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा गया है कि राज्य में अब तक बारिश के कारण कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य डूबने से लापता हो गया है.
दीवार गिरने से कुल तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें दो केंद्रापड़ा जिले के हैं और एक गंजाम जिले का है. खुर्दा जिले में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है. कटक जिले के निश्चिंतकोइली प्रखंड में डूबने से एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया है.
जगतसिंहपुर जिले में सबसे ज्यादा 11,36,971, केंद्रापड़ा में 7,79,241, ढेंकानाल में 48,457, कटक जिले में 21,596, जाजपुर जिले में 21,525, पुरी जिले में 21,021 और कंधमाल जिले में 10,200 लोग प्रभावित हुए हैं.
इसी तरह, कुल 13,534 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जिसमें सबसे अधिक संख्या 5,683 कटक जिले से है. इसके बाद जगतसिंहपुर जिले में 3,564, पुरी जिले में 3,461, केंद्रापड़ा जिले में 532, ढेंकानाल में 220, नयागढ़ में 50 और कंधमाल जिले में 24 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
इसके अलावा, ढेंकानाल जिले में सबसे अधिक 789, जगतसिंहपुर जिले में 569, कटक जिले में 523, बौध जिले में 275, खुर्दा में 238, केंदुझर जिले में 120, सोनपुर जिले में 103, अनुगूल जिले में 56, नुआपड़ा में 40, बरगड़ जिले में 30, नयागढ़ जिले में 26, कोरापुट जिले में 25, कंधमाल में 22, कंधमाल में 18, केंद्रापड़ा में 17, बालेश्वर में 15, देवगढ़ में 3 और जाजपुर में 1 घर को नुकसान पहुंचा है. राज्य में कुल 2,870 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.