Home / National / 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक-स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरु, अंतिम तिथि 1 सितंबर

12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक-स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरु, अंतिम तिथि 1 सितंबर

नई दिल्ली, देश के 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विभिन्न इंटीग्रेटेड, स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय-संयुक्त प्रवेश परीक्षा’ (सीयू-सीईटी) 2021 के माध्यम से शुरु हो गई है। ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि एक सितंबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यू.जी. और पी.जी. कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड द्वारा सीयू-सीईटी 2021 आयोजित करने का काम सौंपा गया है। पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा (सीयूपीबी) को सीयू-सीईटी 2021 का नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है।
एनटीए के अनुसार, सीयू-सीईटी 2021 छात्रों को 12 प्रतिभागी केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे असम विश्वविद्यालय; आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय; गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय; हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय; जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय; झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय; कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय; केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय; पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय; राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय; दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय और तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए अवसर प्रदान करेगा।

पीएच.डी. कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग की जाएगी।
कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय और ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय जो पहले सीयू-सीईटी-2020 का एक हिस्सा थे। इस वर्ष सीयू-सीईटी 2021 का हिस्सा नहीं हैं और अपने स्तर पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि सीयू-सीईटी 2021 के लिए आवेदन करने से पहले वह प्रत्येक सहभागी विश्वविद्यालयों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों के पात्रता मानदंड की जांच कर लें। कार्यक्रम, पात्रता मानदंड, कार्यक्रम संरचना आदि का विवरण संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सीयू-सीईटी 2021 का परिणाम एनटीए द्वारा घोषित किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विश्वविद्यालय सीयू-सीईटी 2021 स्कोर और संबंधित सीयू के अन्य मानदंडों के आधार पर काउंसलिंग व प्रवेश कार्यक्रम और मेरिट सूची घोषित करेंगे।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *