Fri. Apr 18th, 2025

कोलकाता, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी अब विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद जुटी हैं। इसी क्रम में ममता बनर्जी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की सहमति दे दी है।तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया गया है कि 20 अगस्त को सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं की वर्चुअल बैठक बुलाई है जिसमें शामिल होने के लिए ममता बनर्जी सहित कई विरोधी दल के नेताओं को आमंत्रण दिया गया है। बनर्जी ने यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

दरअसल, विधासनभा चुनाव के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर गईं ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। दिल्ली प्रवास के दौरान ममता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ सहित अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने एक साथ काम करने पर सहमति जताई थी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बैठक में शामिल होने को लेकर सहमति जताई है। उल्लेखनीय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट करने की कवायद चल रही है।
साभार – हिस

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *