नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई देते हुए राष्ट्रों के समूह में भारत को समुचित स्थान दिलाने के संकल्प को निष्ठापूर्वक पुन: दोहराने का आह्वान किया। उपराष्ट्रपति नायडू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “मैं स्वतंत्रता दिवस के आनंदमय अवसर पर अपने देश के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश के मौके पर देश को स्वतंत्र करवाने और अपने सपनों का भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लेने वाले संस्थापक नेताओं की बलिदान गाथाओं का स्मरण करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर यह भी स्मरण करें कि देश की प्रगति और कल्याण देश के प्रत्येक नागरिक को विकास के लाभों का परिदान करने और उनके जीवन की गरिमा सुनिश्चित करने में निहित है। यह हमारे सभ्यतागत मूल्य ‘विचारों को साझा करना और एक-दूसरे की देखभाल करना’ के पीछे का आधारभूत विश्वास है। हमें पावन संवैधानिक आदर्श ‘अपने सभी नागरिकों के लिए न्याय, आजादी, समानता और भाईचारा सुनिश्चित करने’ को प्राप्त करने के लिए एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए।
नायडू ने कहा, “स्वतंत्रता के इस आनंदमयी अवसर पर हम स्वयं को अपनी आंतरिक शक्ति को पुन: जागृत करने, लोगों की व्यापक क्षमता को अनुभूत करने और राष्ट्रों के समूह में भारत को समुचित स्थान दिलाने के अपने संकल्प को निष्ठापूर्वक पुन: दोहराएं।”
साभार – हिस