नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बातचीत की और उन्हें बचाव कार्यों में सहायता का आश्वासन दिया।प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किन्नौर में भूस्खलन के बाद की स्थिति के बारे में बात की। प्रधानमंत्री ने वर्तमान में जारी बचाव अभियान में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर अचानक एक पहाड़ी के खिसकने के दौरान उसके नीचे से गुजर रहीं कई गाड़ियां दब गई हैं। मलबे की चपेट में एक यात्री बस भी है।
इस संबंध में गृहमंत्री ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत की है। शाह ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुए हादसे के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री और डीजी (आईटीबीपी) से बात की है। सुरक्षा बल की टीमें राहत व बचाव कार्य में पूरी तत्परता से लगी हैं। लोगों की जान बचाना व घायलों को शीघ्र उपचार देना आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता है।
साभार – हिस