नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भरोसा जताया है कि 130 करोड़ भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के ‘अमृत महोत्सव’ को मनाते हुए भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “अगस्त महीने के साथ ही अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है और इस महीने में हमने ऐसी कई घटनाएं देखी हैं जिन्होंने हर भारतीय को खुश कर दिया है। रिकॉर्ड संख्या में टीकाकरण हुए हैं और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के ऊंचे आंकड़ों से आर्थिक गतिविधि में मजबूती के भी संकेत मिले हैं।
उन्होंने कहा कि न सिर्फ पीवी सिंधु ने पदक जीता जिसकी वह हकदार हैं, बल्कि हमने ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ऐतिहासिक प्रयास भी देखे हैं। उन्हें भरोसा है कि 130 करोड़ भारतीय अमृत महोत्सव के आयोजन के साथ भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
