हैदराबाद, राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. जी श्रीनिवास राव ने कहा है कि हैदराबाद में हाल ही में पाए गए डेल्टा प्लस वेरिएंट के दोनों मरीज फिलहाल ठीक हैं। इन मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को ट्रेस कर उनका परीक्षण करवाया लिया गया है।
स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर का असर अभी है लेकिन हैदराबाद नगर निगम समेत तेलंगाना में नौ जिलों में संक्रमण में विस्तार में देखने में आ रहा है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के निर्देश पर संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां कर जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य निदेशालय में बच्चों के वार्ड बनाने की तैयारियों के साथ 25 हजार से ज्यादा ऑक्सीजनयुक्त बेड की तैयारियां चल रही हैं और एक सौ बिस्तरों से अधिक सभी अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य निदेशक ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि कोरोना संक्रमित लोग अभी भी बेपरवाह सार्वजनिक रूप से घूम रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के सामने टीका लगवा चुके लोगों को ही मॉल या सिनेमाघरों आदि में प्रवेश देने का प्रस्ताव आया है। लेकिन अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
साभार-हिस