मुंबई, महाराष्ट्र के पुणे जिले के वनाज-रामवाड़ी मार्ग पर मेट्रो ट्रेन का शुक्रवार को पहला ट्रायल रन किया गया। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। यह परीक्षण वनाज से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर आयडियल कॉलोनी तक किया गया। अजीत पवार ने पत्रकारों से कहा कि पुणे में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए धन की किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर विधानपरिषद की उप सभापति नीलम गोर्हे, पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल, जिलाधिकारी राजेश देशमुख और पुणे मेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश मिश्रा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इस रूट पर महामेट्रो की 25 अक्टूबर तक यात्री सेवा शुरू करने की योजना है। महामेट्रो; पुणे मेट्रो रेल परियोजना का काम देख रही है। इसके तहत वनाज से रामवाड़ी तक और पिंपरी चिंचवाड़ से स्वारगेट तक दो कॉरिडोर हैं।
साभार-हिस