रांची, प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार ने स्पाइवेयर ‘पेगासस’ इस्तेमाल कर भारत के लोकतंत्र को कलंकित किया है और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार किया है। आज चुनावों के दौरान राजनीतिक षड़यंत्र के लिए जासूसी को अंजाम देना आपराधिक कृत्य है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि रिपोर्ट में शर्मनाक खुलासा हुआ है कि स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल भारत की संसद के 2019 के आम चुनावों में सेल फोन हैक करने के लिए भी किया जा रहा था और इसमें केंद्र सरकार की मिलीभगत है।
संघ-भाजपा के डीएनए में जासूसी की लत अंग्रेजों के समय से है, यह छूटेगी थोड़ी। प्रवक्ताओं ने कहा कि पेगासस स्पाईवेयर केवल सरकार को बेचा जाता है। भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि क्या उसने पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल किया। देश जासूसी कांड पर भाजपा सरकार का जवाब चाहता है।
पेगासस स्पाईवेयर ने नेशनल इंटरनेट बैकबोन और एमटीएनएल सहित कई टेलीफोन-इंटरनेट प्रदाताओं को नुकसान पहुंचाया है। इससे स्पष्ट होता है कि देशवासियों की गोपनीय जानकारी और निजता का भी उल्लंघन हुआ है। पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल राजनेताओं, पत्रकारों, शिक्षाविदों, नागरिक अधिकार कार्यकर्त्ताओं को निशाना बनाने के लिए किया गया है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
