Home / National / ग्रेनो प्राधिकरण ने सुनपुरा में 124 करोड़ रुपए की जमीन से हटाया अतिक्रमण

ग्रेनो प्राधिकरण ने सुनपुरा में 124 करोड़ रुपए की जमीन से हटाया अतिक्रमण

ग्रेटर नोएडा, 11 जून (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को अधिसूचित गांव सुनपुरा में जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। प्राधिकरण ने लगभग 62,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 124 करोड़ रुपए है।

परियोजना विभाग अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को वर्क सर्किल दो की टीम ने सुनपुरा की खसरा संख्या 413, 419, 421, 430, 432, 433, 434, 437, 439, 444 और 455 की 62,000 वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस जमीन की कीमत औसत दर 20,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से लगभग 124 करोड़ रुपए आंकी गई है।

इस जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने की कोशिश की जा रही थी। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार सुबह वर्क सर्किल दो के प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा, राजकुमार तथा सहायक प्रबंधक राजीव कुमार ने फील्ड स्टाफ, क्षेत्रीय थाना पुलिस, पीएसी, प्राधिकरण की पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में जमीन से अतिक्रमण हटाया।

परियोजना विभाग के महाप्रबंधक और ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होेंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जाकर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

Share this news

About @click197 - B TELEGRAM BAM 423 751 RUB TINKOFF

Check Also

For developed India, guarantee of accessible justice to all is important, says PM Modi

The Prime Minister said that today the people’s dreams, their aspirations are bigger, “so it …